25 अक्टूबर से शुरु हुअा मसूरी में पाँच दिवसीय ऑटम फेस्टिवल

0
739

एक समय पर पहाड़ों की रानी मसूरी की शान माने जाने वाला ऑटम फेस्टिवल लगभग आठ साल बाद एक बार फिर वापसी कर रहा है। यह फेस्टिवल आखिरी बार साल 2009 में मनाया गया था लेकिन उसके बाद अलग-अलग लोगों के विरोध और कुछ फाइनेंनशियल मसलों की वजह से आॅटम फेस्टिवल को मनाना बंद कर दिया गया।

mussoorie

लेकिन एक और बार लोगों की डिमांड पर मसूरी यह फेस्टिवल  फिर से होस्ट करने वाला है, जो ना केवल इसमें भाग लेने वालों के लिए एक हर्ष का विषय है बल्कि इससे क्षेत्रीय लोगों की पुरानी यादें भी ताजा होंगी।

ऑटम फेस्टिवल को एक बार फिर शूरु करने के बारे में म्यूनिसिपल काउंसिल स्टेट के प्रेसिडेंट मनमोहन सिंह मल्ल का कहना है कि, “ऑटम फेस्टिवल मसूरी के लिए एक पारंपरिक उत्सव है और अब आठ साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर 25-30 अक्टूबर यानि की पांच दिन एक बार फिर उसी हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। क्षेत्रीय लोगों की डिमांड पर इस ऐतिहासिक फेस्टिवल में गढ़वाली कलाकारों के साथ ही उत्तराखंड की विलुप्त हो रही संस्कृति का समावेश कराया जाएगा, स्पोर्ट,कल्चरल इविनिंग के साथ ही आईटीबीपी का जुडो कराटे, म्यूजिकल बैंड के परर्फामेंस का आयोजन होगा और इन सबके साथ लोगों को एक ही संदेश दिया जाएगा कि उत्तराखंड की संस्कृति अभी भी बरकरार है।

मसूरी में लंबे समय से रहने वाले धीरु रतूड़ी को इस बात की खुशी है कि पहाड़ की परंपरा को एक बार फिर से शुरु किया जा रहा, रतूड़ी जी कहते हैं कि, “ऑटम फेस्टिवल के साथ बहुत सी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। मसूरी की सड़कों पर अलग-अलग तरह का प्रदर्शन,म्यूजिकल बैंड, मन मोहने वाले स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन वो भी मसूरी की सर्दियों की शाम में, यह सारी यादें सभी मसूरी वालों के दिलों दिमाग में एक बार फिर तरोताजा होंगी।”