मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कुष्ठआश्रम में बांटें कम्बल

0
592

देहरादून: सहस्त्रधारा रोड़ स्थित कुष्ठआश्रम में कम्बल वितरित कर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपना नववर्ष मनाया। उन्होनें कहा कि गरीब, असहाय एवं अन्य पीड़ित व्यक्तियों की सहायता ही नववर्ष का शुभ आगाज है।
विधायक जोशी ने तारापर्वत स्थित कुष्ठआश्रम में 100 से अधिक पीड़ित व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये। उन्होनें कहा कि सर्दी के समय कम्बल वितरण करना कई लोगों को जिन्दगी देने के समान है। उन्होनें बताया कि वह सर्दी के मौसम में लगातार कम्बल वितरण का कार्य करेगें।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान समीर पुण्डीर, प्रमोद रावत, संजय थपलियाल, पार्षद संजय नौटियाल उपस्थित रहे।