देहरादून, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लण्ढौर उप जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोगियों व अस्पताल में मौजूद लोगों, चिकित्सकों तथा स्टाफ को फेस मास्क वितरित किए व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।
विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी पर्यटन नगरी है जहां देश विदेश के पर्यटक आते हैं इसलिए यहां पर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के हर संभव बचाव किए जायेंगे, इससे लड़ने के अभियान में प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद मोनेटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि
उन्होंने कहा कि मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों को एयरपोर्ट व सीमाओं पर निरीक्षण किया जा रहा है ताकि कोई ऐसा पर्यटक न आये जिसमें कोरोना के लक्षण हों। इस हेतु पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका बचाव ही उपाय है वहीं हर जगह स्क्रीनिंग की जा रही है लेकिन बिना जनता के सहयोग से इसमें सफलता नही मिल सकती। उन्होंने जनता का आहवान किया है कि इसमें पूरा सहयोग करें भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी उनसे पर्यटकों व स्टाफ के लिए मास्क की मांग की है उन्हें भी शीघ्र मास्क उपलब्ध कराये जाएंगे। वहीं सरकारी की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है उसका पालन करें।