लोगों के साथ विधायक जोशी ने सुनी ‘मन की बात’ कार्यक्रम

0
601

देहरादून । रविवार को जाखन स्थित दून विहार वार्ड छह में मसूरी विधायक गणेश जोशी के आह्वान पर नवनिर्वाचित स्थानीय पार्षद संजय नौटियाल द्वारा स्थानीय निवासियों के साथ प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।
प्रधानमंत्री ने श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देने के क्रम में ‘मन की बात’ कार्यक्रम को रेडियो आधारित करने की पृष्ठभूमि पर विस्तृत चर्चा करते हुए अपने हिमांचल प्रवास के प्रसंग को याद किया। मसूरी की निशा बहुगुणा द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पीढ़ियों के बीच बढ़ रहे कम्युनिकेशन गैप जैसे विषय पर चर्चा की।
‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद उपस्थित जन समुदाय के साथ चौपाल करते हुए विघायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां विविधताओं के इस देश को एक सूत्र में पिरो दिया गया है वहीं राष्ट्र की ऊर्जा यानि युवा शक्ति को भारत निर्माण के नए आयाम दिखाए हैं। देश की जनता से इस प्रकार कनेक्टेड रहने का साहस वही दिखा सकता है जो नेतृत्व जनता को हो कर जतना के बीच जनता की सेवा करने के लिए शासन का नेतृत्व कर रहा हो। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय का आह्वान किया कि जो लोग आज प्रधामंत्री महोदय के संबोधन को श्रवण करने से वंचित रह गए हैं उन्हें भी इसके बारे में बताया जाना चाहिए।
इस दौरान स्थानीय पार्षद संजय नौटियाल, सिकंदर सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, मोहन प्रधान, रेखा चौहान, सुरेन्द्र नेगी, मेहरबान सिंह रावत इत्यादि उपस्थित रहे।