एमडीडीए उपाध्यक्ष से मिले मसूरी विधायक

0
875

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मसूरी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओ के बावजूद विकास कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जाहिर की।
इसपर एमडीडीए उपाध्यक्ष ने सचिव पीसी दुमका, एससी अनिल त्यागी ओर अधिशाशी अभियंता को मौके पर बुला कर सभी कार्यो की जानकारी ली। गणेश जोशी ने कहा की इससे पूर्व एमडीडीए के 2 अन्य उपाध्यक्ष मसूरी मे वेंडर जोन के लिये निरीक्षण कर चुके है। किन्तु अभी तक कार्य शुरू नहीं हुए। इसी प्रकार मसाइनिक लॉज (मसूरी) पर बन रही पार्किंग, मसूरी मे पर्यटकों के लिये सौचालय निर्माण, माता संतला देवी मंदिर का मार्ग निर्माण एवं मंदिर प्रांगण मे सौंदीकरण कार्य, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क का सौंदीकरण कार्य, टपकेशवर मंदिर मे लिफ्ट लगवाने, अनरवाला मे शहीद रमेश बहादुर थापा के नाम पर बन ने वाले शहीद द्वार ओर घुचुपानी के लिये वैकल्पिक मार्ग निर्माण एवं नयागाँव मे बन रहे सामुदायिक भवन मे हो रही देरी को प्रमुखता से रखा। हाल ही मे 15 सितम्बर को आतंकियो से लोहा लेते हुए असम मे शहीद हुए मेजर विजय सिंह अहलावत के सम्मान मे विजय कॉलोनी मे द्वार का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा। इन सभी विषयो पर उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया की जल्द ही उपरोक्त कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करा जाएगा। इस अवसर पर दीपक पुण्डीर, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, ईशांत छेत्री एवं राजीव गुरुङ उपस्थित रहे।