मसूरी में हुआ सीजन का तीसरा हिमपात

0
347
मसूरी

उत्तराखंड की पर्यटन नगरी मसूरी में इस सीजन का तीसरा हिमपात शनिवार को हुआ। कोरोना महामारी के कारण ऐसे तो पर्यटकों की संख्या यहां कमी ही है, लेकिन इस बर्फबारी से आसपास के पर्यटकों के आने की संभावना बढ़ गई है। इससे स्थानीय व्यापारी भी काफी खुशी हैं।

सप्ताहांत होने के कारण ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद बढ़ गई है। स्थानीय व्यापारी भी उम्मीद कर रहे हैं कि रविवार होने के कारण कल और अधिक संख्या में पर्यटक मसूरी की ओर रुख करेंगे। इससे यहां के व्यापार में वृद्धि होगी। बर्फबारी की खबर मिलते ही आसपास से इसका आनंद लेने के लिए पर्यटन नगरी मसूरी में काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।

मसूरी की ऊंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा और चार दुकान में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। वे जमकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे को बर्फ के गोले मार कर उत्साहित हो रहे हैं।

दिल्ली से आई एक पर्यटक बर्फबारी को देखकर बहुत उत्साहित हैं। पर्यटक सपना गोयल बताती हैं कि उन्होंने पहली बार बर्फ गिरते हुए देखी है। उनके साथ आया उनका बेटा भी बर्फबारी देखकर बहुत उत्साहित है। दिल्ली से ही आए और पर्यटक ने बताया कि वे काफी दिनों से बर्फबारी होने का इंतजार कर रहे थे। आज मौसम ने करवट ली और बर्फबारी हो गई। इससे मैं और मेरे साथी बहुत खुश हैं।