मसूरी की निधि बहुगुणा ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

0
1236

मसूरी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लगातार सुनने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। देशभर से कई लोग सवाल पूछते हैं लेकिन यह मौका कुछ ही भाग्यशालियों को मिलता है इसी कड़ी में मसूरी की एक महिला को भी यह सौभाग्य मिला जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मन की बात में सवाल पूछे और उन्होंने बड़े ही शालीनता से उत्तर दिया।

मन की बात में निधि ने पीएम मोदी से सवाल किया

मसूरी बालाहिसार निवासी निधि बहुगुणा उन भाग्यशालियों में से एक है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मन की बात में सवाल पूछे। उन्होंने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की फैन है और सोशल मीडिया पर उनको फोलो करती है। तथा मन की बात कार्यक्रम को हमेशा सुनती है। लेकिन जब आज मुझे मौका मिला तो मुझे बहुत खुशी हुई तथा अपने को गौर्वान्वित महसूस किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि बच्चे घर में अपनी मां या परिजनों की बात नहीं सुनते लेकिन आपकी बात सुनते व समझते हैं। मां बाप व शिक्षक की बात भी नहीं मानते न उनके कहने पर कुछ करते हैं। लेकिन आप जो कहते हैं बच्चे उसे समझते हैं, इसका क्या राज है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही सरल अंदाज में उत्तर दिया कि बच्चे जो भी करते हैं बड़े ध्यान से करते हैं। बच्चे जिस पर विश्वास करते हैं वह बहुत अच्छी तरह करते हैं उनकी बात सुनते हैं और अंगीकृत करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि घरों में हम सीमित दायरे में बातें करते हैं जिससे कम्युनिकेशन गैप हो जाता है। लेकिन मन की बात में विस्तृत दायरे में बात की जाती है। युवा अच्छा ही काम करते हैं व मल्टी टास्किंग भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक गृहणी से बात की बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि वह मोदी के टयूटर आदि पर भी फोलो करती है उनसे सवाल करती है और वहां से उत्तर भी आता है। उन्होंने कहा कि सभी को उनके टयूटर पर पंजीकरण कर बात रखनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में निधि बहुगुणा मसूरी की पहली नागरिक हैं जिन्हे यह अवसर मिला है।