मसूरी में उड़ान योजना को लगेगा पंख

0
267
पर्यटन

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कई कदम उठा रही है। देश-दुनिया के पर्यटकों को आसान ट्रांसपोर्टेशन के लिए पर्यटक स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। इसकी शुरुआत मसूरी से हो रही है।

मसूरी के एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने आज सिविल एविएशन, स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ हेलीपैड के लिए कई स्थलों का निरीक्षण किया। इसमें चमन स्टेट मॉर्डन स्कूल, राधा भवन स्टेट आदि क्षेत्र शामिल हैं।

मसूरी एसडीएम दुर्गापाल ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मसूरी में हेलीपैड और हेली ड्रोन का निर्माण होना है। सरकार रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना और मसूरी के पर्यटन को जोड़ते हुए हेलीपैड बनाया जाना है। इसीलिए स्थान को चिन्हित किया जा रहा है।

सिविल एविएशन की ओर से कैप्टन बीके सिंह नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान की खोज हो रही है, जहां 2 से 3 हेलीकॉप्टर लैंड कर सकें। साथ ही हेलीपैड से सड़क कनेक्टिविटी को भी देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने कई स्थलों का निरीक्षण किया है।

उड़ान योजना के तहत होने वाले कार्यों की प्लानिंग कर स्थानीय प्रशासन रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद प्रशासन उसे शासन को भेजेगी। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा।

स्थल निरीक्षण के दौरान एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल, सिविल एविएशन कैप्टन बीके सिंह, नायब तहसीलदार भोपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, अधिशासी अधिकारी यूडी रतूड़ी के साथ अन्य लोग मौजूद थे।