खाली हाथ लौटे जे. पी नड्डा मान मुनुव्वल के बाद भी नहीं माने ऋषिकेश के बागी कार्यकर्त्ता

2
1215

मतदान में अब कुछ ही दिन का समय बचा है लेकिन ऋषिकेश विधान सभा में भाजपा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व राज्य मंत्री बागी संदीप गुप्ता समेत 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और पधादिकारियों को मानाने में भाजपा के रणनीतिकार फेल साबित हो रहे है जिससे चुनावी गणित बिगड़ता जा रहा है। उत्तराखंड प्रभारी जे. पी नड्डा ने रूठे हुए कार्यकर्ताओ के साथ बंद कमरे में लगभग २ घण्टे बातचीत की लेकिन कार्यकर्त्ता टिकट वितरण में हुयी अनदेखी से नाराज रहे। नड्डा की सभी कोशिश बेकार गयी ,बागी सार्थक कार्यकर्ताओ को कहना था कि पार्टी प्रेम अग्रवाल का टिकट वापस लेकर संदीप गुप्ता को समर्थन दे जिस पर जे पी नड्डा राजी नहीं हुए और उनकी सभी कोशिश नाकाम रही। गौरतलब है कि ऋषिकेश विधान सभा से विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल को भाजपा आलाकमान ने तीसरी बार विधायक के रूप में उतारा है जिस से ऋषिकेश में भाजपा में दो फाड़ हो गए हैं। टिकट बाटने में उपेक्षा के चले पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है उनके साथ दो पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 150 से ज्यादा कार्यकर्ता हैं जो भाजपा के लिए ऋषिकेश में मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।