एनजीटी के आदेश पर चंद्रभागा बस्ती को खाली किए जाने के नगर निगम ने दिए नोटिस

0
508
ऋषिकेश। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर चंद्रभागा बस्ती के दोनों ओर बसी अवैध बस्ती को हटाए जाने के लिए बुधवार को नगर निगम ने एक महीने का नोटिस जारी कर दिया है।
नगर निगम के मुख्य आयुक्त चतर सिंह ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा चंद्रभागा में बसी अवैध बस्ती को लेकर उनकी जांच किए जाने के आदेश नगर निगम को दिए थे। इसके चलते पिछले शनिवार को 271 लोगों से जानकारी लेकर उनके सम्बंध मे पूछताछ की गई ,जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बिहार, उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों में पैतृक भूमि है। वे लोग यहां रोजगार के लिए आए थे और उन्हें स्थानीय राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इसे नगर निगम ने गंभीरता से लेते हुए उससे पूछताछ कर उनकी रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को भेज दी है। जिन्हें एक महीने का समय अपना अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। अतिक्रमण को हटाए न जाने पर नगर निगम जबरन कब्जे को खाली करवा लेगा ।