उत्तराखंडः विधानसभा में गूंजा महान सर्वेयर पं. नैनसिंह रावत के वंशजों की गुरबत का मामला

0
474

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को महान सर्वेयर व अन्वेषक पंडित नैन सिंह रावत के वंशजों की खराब माली हालत और गुरबत का मसला गूंजा। धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने नियम 58 के तहत यह मामला उठाया।

– हरीश धामी ने उठाया मुद्दा, प्रदेश सरकार से वंशजों के बकाया कर्ज को चुकाने की मांग की

– प्रदेश सरकार ने डीएम पिथौरागढ़ को बकाया की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश

उन्होंने सरकार से मांग की कि वह पं. नैनसिंह के वंशजों को कर्ज के जाल से उबारने के लिए मदद करे, क्योंकि कर्ज न चुका पाने व आमदनी का कोई साधन न होने के कारण उनके परिजन आर्थिक संकट में हैं। उन पर 19 लाख रुपये का कर्ज है और देश के प्रख्यात अन्वेषक व सर्वेयर पंडित नैनसिंह का घर भी बिकने की कगार पर है।धामी ने मांग की कि पंडित नैनसिंह के योगदान को देखते हुए सरकार उनके बकाये का भुगतान करे और उनकी बहू को कहीं नौकरी में समायोजित करे।

इस पर सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने महान सर्वेयर नैनसिंह के योगदान का सम्मान करने की बात कही। उन्होंने सदन से ही जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिया गया है कि वे नैनसिंह के परिजनों पर बकाया 19 लाख रुपये की विस्तृत रिपोर्ट सरकार के समक्ष पेश करें, ताकि सरकार इस संबंध में निर्णय ले सके।  उन्होंने कहा कि पैदल सर्वेक्षण करके दुनिया को तिब्बत का पहला नक्शा देने वाले , ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम खोजने वाले इस महान भारतीय के वंशजों की सरकार को मदद करनी चाहिए।