शिवरात्रि में भक्तजनों ने की नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना

0
977

शिवरात्रि की पूजा के लिए नैनीताल के नयना देवी मंदिर में सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान् शिव शंकर के भक्तों ने आज उन्हें दूध व् गंगाजल से छककर नहला दिया। मंदिर पहुंचे भक्तों ने आस्था के चलते व्रत धारण किया है और कई भक्तों ने भगवान शिव से अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना भी की। देशभर में आज शिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।  सरोवर नगरी भी इससे अछूती नहीं है। यहाँ नयना देवी के मंदिर स्थित शिवलिंग को पूजने के लिए हजारों की तादाद में भक्त पहुँचे। शिवलिंग को दूध से नहलाने का क्रम लगातार बना हुआ है।  सर्दियों में मौसम में आज सूर्यदेव ने भी भक्तों को दर्शन दिए जिससे मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया। बहुत दिनों के बाद आज अच्छा मौसम होने से भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी है।  मान्यताओं के चलते मंदिर व शिवलिंग की प्रतिष्ठा बहुत ज्यादा है। जहाँ एक तरफ स्थानीय शिव भक्त हजारों की तादाद में यहाँ मंदिर परिसर में पहुँचे हैं वहीँ शिवलिंग व देवभूमि उत्तराखंड की पवित्रता के चलते बाहर से आए पर्यटक भी खास इस मंदिर के पूजन को यहाँ पहुंचे है। पांच हजार वर्षों से पूजा जाने वाला यह पर्व आज भी हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक हैं और देश के बारह ज्योतिर्लिंग इस बात के गवाह हैं।