भारी बारिश के बाद लबालब हुई नैनी झील, खोलने पड़े सारे गेट

0
477
नैनी झील
नैनीताल

नैनीताल जनपद के सभी क्षेत्रों के साथ खासकर नैनीताल और हल्द्वानी में बीते 24 घंटों में जमकर बारिश हुई है। नैनीताल में 71 मिलीमीटर तो हल्द्वानी में 68 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। इस कारण रविवार तक बमुश्किल 10 फिट 5 इंच के स्तर तक पहुंची नैनी झील आज रात्रि में हुई वर्षा से 7 इंच बढ़कर 11 फिट के स्तर को पार कर गई।

झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश गैड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद खतरे की आशंका को देखते हुए झील के सभी पुराने गेट पूरे यानी 10 इंच और स्काडा के दोनों गेट पूरे 18 इंच यानी डेढ़ फिट तक खोलने पड़ गए। इससे नैनी झील वर्ष भर बाद रिफ्रेश हो रही है। इस दौरान नगर में कई लोगों व दुकानों के घरों में बारिश का पानी और नालियों का मलबा घुस गया।

मूसलाधर बारिश के बीच लोग आज स्कूलों में छुट्टी की उम्मीद कर रहे थे। इस बारे में प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना भी दी गई, लेकिन छुट्टी घोषित नहीं हुई। ऐसे में बच्चे भीगते हुए विद्यालय पहुंचे और अनेक लोग यह कहते भी सुने गए कि आज धूप नहीं निकली, शायद इसलिए छुट्टी घोषित नहीं की गई। क्योंकि बारिश के दिन नहीं बल्कि अगले दिन छुट्टी घोषित की जाती है जबकि अगले दिन धूप निकल रही होती है।