भारतीय नौसैना पोत आईएनएस तीर में पांच देशों की यात्रा के लिए देव उपाध्याय का चयन

0
531
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के नेवल एनसीसी के बीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी लीडिंग कैडेट देव उपाध्याय का चयन विदेश यात्रा के लिए हुआ है।
डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि एनसीसी कैडेट देव भारतीय नौसैना पोत आईएनएस तीर में एक मार्च 22 से 19 अप्रैल 22 तक रहेंगे। इस अवधि में वे पांच देशों मॉरीशस, मोजाम्बिक, सेशल्स, श्रीलंका एवं मालदीव की यात्रा करेंगे। इस अवधि में उन्हें भारतीय नौसेना के अधिकारियों और नौसैनिकों के साथ प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त होगा। इससे पूर्व कैडेट देव नौसैनिक कैम्प विशाखापट्नम में भी प्रतिभाग कर चुके हैं।
देव के पिता एलडी उपाध्याय कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्यरत है तथा माता हेमलता उपाध्याय शिक्षिका हैं। इस कैम्प के लिए पूरे देश से केवल 10 कैडेटों का चयन किया गया है जिसमें से कैडेट देव उत्तराखण्ड से चुने गये एक मात्र कैडेट हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस राना सहित विवि के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।