नैनीताल में अंदर से बाहर जाम ही जाम

    0
    700

    पर्यटन नगरी-सरोवर नगरी नैनीताल में लगातार बढ़ती सैलानियों की भीड़, वीआईपी के आवागमन से और बढ़ते जाम तथा शहर के अंदर से लेकर बाहर तक लगते जाम की वजह से हर खास-ओ-आम के लिए कहीं भी आना-जाना मुश्किल हो रहा है।

    कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने मंगलवार को इन्हीं समस्याओं के दृष्टिगत बैठक ली। पुलिस बल को व्यवस्थित रूप से लगाने और सीओ, कोतवाली प्रभारी व थाना प्रभारी द्वारा निरंतर ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस कर्मियों की निगरानी करने, भवाली के मस्जिद तिराहे पर पुलिस बल की तैनाती करने, सप्ताहांत पर सेंट जॉन्स चर्च के मैदान को पार्किंग के लिए व्यवस्थित तरीके से उपयोग में लाने, यातायात से संबंधित सूचनाओं को तुरंत पुलिस के साथ ही होटल व टैक्सी यूनियन के यातायात सूचना ह्वाट्सएप ग्रुप में शेयर करने एवं 7 दिन से अधिक समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सत्यापन करने और उपयोग में ना लाये जाने वाहनों को वाहन स्वामी से सूखाताल पार्किंग में खड़ी करने के निर्देश दिए गए।

    बैठक में सीओ नैनीताल संदीप नेगी, पेशकार कैलाश भैसोड़ा, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, कोतवाल मल्लीताल प्रीतम सिंह व तल्लीताल थाना प्रभारी रोहतास सिंह सागर मौजूद रहे।