हल्की गाड़ियों के लिए 15 दिन में खुल सकता है नैनीताल का मॉल रोड

0
777

नैनीताल में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण मार्ग नैनीताल की लोअर मालरोड दरकने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने भू-वैज्ञानिकों के साथ मालरोड का निरीक्षण कर ट्रीटमेंट को लेकर विचार-विमर्श किया।

फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ग्लोबल इंटरप्राइजेज रुद्रपुर की फर्म को ठेका दिए जाने का निर्णय लिया है। मौके पर मौजूद संबंधित फर्म के प्रतिनिधि जीत सिंह गावा, गिरीश चंद तथा रूप सिंह चौहान ने बताया कि पोलों की मदद से सड़क पर ब्लॉक तैयार कर हल्के मोटर वाहनों के लिए मार्ग को खोल दिया जाएगा। हालांकि इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है। प्रशासन की मानें तो 15 दिन के अंदर मार्ग दुरुस्त कर लिया जाएगा, लेकिन परमानेंट ट्रीटमेंट के लिए लगभग 4 से 6 माह की अवधि लगेगी। इस मौके पर डीएम वीके सुमन, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एडीएम हरबीर सिंह, एसडीएम अभिषेक रुहेला, सीओ विजय थापा, भूवैज्ञानिक लेखपाल सिंह, एसई डीएस नबियाल, डीसी पंत, मदन मोहन जोशी, तहसीलदार केआर आर्या, जेई महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।