नैनीताल को नए वर्ष से पहले मिला बर्फबारी का तोहफा

0
399
नैनीताल

देश-दुनिया के सैलानियों को नए वर्ष 2022 के स्वागत के लिए अभिूभूत करने को तैयार सरोवरनगरी नैनीताल को नव वर्ष के स्वागत कार्यक्रम आने से दो दिन पहले ही प्रकृति ने बर्फबारी का सबसे अनमोल तोहफा दिया है। बुधवार को नगरवासी जब सुबह उठे तो रात्रि में हो रही बारिश को देखते हुए हिमपात होने के प्रति आश्वस्त थे। इसलिए सबसे पहले बाहर निकलकर हिमपात देखने को निकले। प्रकृति ने भी उन्हें खुश कर दिया। नगर की ऊंचाई वाली नैना पीक, कैमल्स बैक, बारापत्थर, टिफिन टॉप, बिड़ला टॉप, डांडी बांडी व स्नो व्यू की पहाड़ियों पर बर्फ पेड़ों पर झूलती और उन्हें ‘क्रिसमस ट्री’ जैसा बनाए और सुबह की धूप में सोने सी दमकती दिखी।

इन नजारों के बाद नगर में नए वर्ष के लिए पर्यटकों का उमड़ना और नए वर्ष का उल्लास आज से ही होना तय है। नगर में मौजूद कई सैलानी जो बीते सप्ताहांत से ही बर्फबारी की संभावना में नगर में अपने प्रवास को लंबा कर रुक गए थे, सुबह-सुबह ही अपने वाहन व टैक्सियां लेकर धरती पर फैली चांदी की चादर को छूने, खुद को प्रकृति की गोद में महसूस करने के लिए नगर के हिमालय दर्शन क्षेत्र की ओर निकलने प्रारंभ हो गए है। नगर में धूप खिलने से भी हिमपात को देखने का उत्साह और बढ़ना तय है।