सरोवर नगरी में सैलानियों की रोक, बाहरी क्षेत्रों में जाम

0
778
सरोवर नगरी

क्रिसमस के साथ सप्ताहांत पर लंबे अवकाश और आगे नव वर्ष के स्वागत के उत्साह में सैलानी सरोवर नगरी में उमड़ पड़े हैं। नगर की शान समझी जाने वाली मॉल रोड हो या फिर नगर का कोई भी दर्शनीय स्थल, सभी जगह पर्यटक मौज-मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। इससे नगर के पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों को राहत मिली है।

नैनीताल पहुंचे पर्यटक नैनी झील में नौका विहार और नगर के बारापत्थर क्षेत्र से घुड़सवारी का पूरा आनंद उठा रहे हैं। नगर के अन्य दर्शनीय स्थलों में भी सुबह से ही पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है। शहर के 80 फीसद होटल सैलानियों से फुल हो गए हैं।

दूसरी ओर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे और कोरोना के मामले भी पिछले चार माह के अधिकतम स्तर तक आने के बावजूद सैलानी कोरोना के प्रति गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। पुलिस शनिवार के दोपहर बाद से सैलानियों के वाहनों को नगर के बाहर अस्थायी पार्किंग में रोक कर शटल सेवा से नैनीताल भेज रही है। इससे भीड़ के बावजूद नगर में जाम की स्थिति नहीं है।

अलबत्ता, शहर के बाहर कैलाखान, हनुमानगढ़ी और टूटा पहाड़ के आसपास जाम लगता रहा। शहर के बाहर अस्थायी पार्किंगों से लेकर शहर के भीतर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। तल्लीताल से लेकर मल्लीताल मस्जिद तिराहा, रिक्शा स्टैंड, घोड़ा स्टैंड, बारापत्थर, बीडी पांडे अस्पताल तिराहा पर पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।