बेटियों के नाम से होगी घर की पहचान

0
662
बेटियों
file
जनपद पौड़ी में इस माह के अंत तक 15 हजार घरों पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जाएगी। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि बेटियां हमारी आन, बान व शान हैं। इनके सम्मान में किसी तरह की कोई कमी नहीं आनी चाहिए।  महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जिले के समस्त विकास खंडों में 15 हजार घरों पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से घौर की पछयाण नौनी कु नौ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‌जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर पौड़ी विकास खंड की 50 बेटियों को नेम प्लेट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में करीब 10 वैष्णवी किट भी शिशुओं की माताओं को प्रदान की गईं।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि समाज में बदलाव आ गया है। लोग अब बेटे व बेटियों में अंतर नहीं रख रहे हैं। सीडीओ आशीष भटगाई ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मैरु सुपन्यू मेरु लक्ष्य, घौर की पछयाण नौनी कु नौ जैसी अनेक कार्यक्रम जिले में संचालित हो रहे हैं।
प्रभारी डीपीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में अभियान की शुरुआत 9 सितम्बर, 2020 को खिर्सू के बुदेशु में हुई थी। इसके बाद पौड़ी ब्लाक के मल्ली, दुगड्डा के मयाणा, जयहरीखाल के जलेथा सहित अनेक स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों के नाम की नेम प्लेट वितरित की जा चुकी हैं।  शुक्रवार को जिलेभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में 750 और अभी तक जिले में 991 घरों पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लग चुकी हैं।
कार्यक्रम में मौजूद बेटियों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने लोकगीत, लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नाटक के माध्यम से बेटी को बचाने के साथ ही पढ़ाने का संदेश दिया।भाषण प्रतियोगिता में राखी प्र‌थम, अदिति द्वितीय व सौजन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में नेहा रस्तोगी प्रथम, सौजन्य द्वितीय व आंचल तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन रमन रावत पोली ने किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, एसीएमओ डा. अशोक तोमर, नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुमनलता ध्यानी, पूर्व सभासद संगीता रावत, सोहन रावत, रेवती नंदन डंगवाल आदि मौजूद रहे।