नंदा लोकजात यात्रा 21 से शुरू होगी 

0
522
चारधाम
FILE
गोपेश्वर,  नंदा लोकजात यात्रा 21 अगस्त से शुरू होगी। चमोली जिले के घाट विकास खंड के कुरूड मन्दिर परिसर में गुरुवार  को मन्दिर समिति के अध्यक्ष मंशाराम गौड की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नंदा लोक जात यात्रा का मुहुर्त निकाला गया।
बैठक में आगामी 21 अगस्त को कुरूड मंदिर के गर्भगृह से मां नंदा बधाण व दशोली की डोलियों को मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में रखा जाएगा। 22 अगस्त को भी दिन भर श्रद्धालु नंदा के दर्शन व पूजा की जाएगी। 23 अगस्त दोपहर बाद दोनों डोलियां कैलाश के लिए रवाना होगी।
इस अवसर पर कुरूड में तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में दशोली अध्यक्ष भागवत सिंह बिष्ट, पुजारी राकेश गौड, योगेश्वर प्रसाद गौड, राकेश गौड, सुरेंद्र बिष्ट, जगदीश प्रसाद आदि गौड मौजूद थे।