नंदप्रयाग और अल्मोड़ा छावनी को मिला सबसे साफ शहर का खिताब

    0
    800

    नंदप्रयाग/अल्मोड़ा कैंट स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के अंतर्गत उत्तराखंड के नंदप्रयाग पंचायत और अल्मोड़ा कैंट को सर्वश्रेष्ठ घोषित किा गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 की शुरुआत अप्रैल 2019 से होकर 31 जनवरी 2020 तक रही।

    इसके लिये नगर पंचायत नंदप्रयाग ने शुरू से ही तैयारी कर दी थी। इसके तहत

    • पूरे शहर की सफाई, झाड़ियों का कटान नालों की सफाई जगह स्तर पर नियमित रूप से की गई,
    • हर स्कूल में जैविक अजैविक कूड़ेदान वितरित किये, और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया के अतिरिक्त समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी जैविक एवं अजैविक कूड़ेदान वितरित किये,
    • इसके अलावा नगर पंचायत नंदप्रयाग ने संपूर्ण नगर में प्लास्टिक एवं पॉलीथिन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया और निरन्तर चालान काटे।

    खुले में शौच रोकने के लियु लगातार सघन अभियान चलाकर चलन काटे, और निकाय से 84 लोगों को व्यक्तिगत शौचालय हेतु  12000 रुपये की धनराशि वितरित की। नगर क्षेत्र से उठने वाले सूखे कूड़े को सेग्रीगेट कर एकत्र किया जिससे निकाय को अतिरिक्त आय प्राप्त हुई। जबकि गीले कूड़े से निकाय में ही जैविक कम्पोस्ट खाद तैयार की जा रही है,

    शहर में चार वार्ड है मुनियाली, शकुंतला बगड़ अपार बाजार एवं चंडिका मोहल्ला एवं शहर की आबादी 2447 है। इस स्वच्छता अवार्ड के लिये स्थानीय लोगों का फीड बैक ऑनलाइन सर्वे भी किया गया, जिसमे लगभग 6 हजार लोगों ने ऑनलाइन सर्वे में हिस्सा लिया।

    वहीं, अल्मोड़ा छावनी कैंट को भी इस पुरस्कार के लिये चुना गया है। ग़ौरतलब है कि अल्मोड़ा छावनी कैंट राज्य में इस पुरस्कार क लिये चुना गया एक मात्र कैंट है। इससे पहले भी 2017-18 में अल्मोड़ा छावनी को इस सर्वेक्षण में दूसरा स्थान हासिल हुआ था। 2011 की जनगणना के अनुसार इस कैंट में दो वॉर्ड हैं और यहां कि कुल आबादी 1391 है जिसमें सैन्य जनसंख्या भी शामिल है।