सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में लगेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र

0
1260

उमसिंह नगर जिले के डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह देश की उन्नति के लिए वर्ष 2022 तक नये भारत के निर्माण का संकल्प लेने तथा सभी राजकीय कर्यालयों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र लगाया जाना सुनिश्चित करें। डीएम ने शासन के पत्र का हवाला देते हुए यह निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कहा कि पत्र में राजकीय विभागों एवं शिक्षण संस्थानों से अपेक्षा की गई है कि वह भारत की उन्नति के लिये वर्ष 2022 तक नये भारत निर्माण का संकल्प लेने के लिए अपने-अपने विभागों के नियन्त्रणाधीन अधिकारियों, कर्मचारियों को संकल्प ग्रहण कराये तथा इसके लिए सामाजिक संगठनों एवं गैर सरकारी संगठनों को भी प्रेरित किया जाए।
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने स्तर से एक माह के भीतर ऐसी कार्य योजना तैयार करें तथा उसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि वर्ष 2022 तक नव भारत निर्माण का सपना साकार हो सकें।