नेशनल अचीवमेंट सर्वे परखेगा सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता

    0
    1147

    केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की परख करने के लिए सितंबर माह में नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा 14 व 15 सितंबर को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं समस्त राज्य, मंडल, जनपद व ब्लाक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों के अवकाश भी सर्वे होने तक प्रतिबंधित रहेंगे।

    केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर का पता लगाने के लिए सितंबर माह में देश के प्रत्येक राज्य में नेशनल अचीवमेंट सर्वे होगा, जिन राज्यों की रिपोर्ट कमजोर होगी, उन राज्यों के लिए विशेष शिक्षा गुणवत्ता सुधार की योजना बनाई जाएगी। सर्वे में प्रत्येक राज्य से सैम्पल के तौर पर कुछ स्कूल लिए जाएंगे, जिसमें विषयवार छात्रों के स्तर का पता लगाया जाएगा। देशभर में यह परीक्षा 20 सितंबर तक सभी राज्यों में आयोजित होगी।

    उत्तराखंड में परीक्षा का आयोजन 14 व 15 सितंबर को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता आदि को बेहतर रखने और सर्वे के लिए तमाम व्यवस्थाएं चाक चोबंद रखने के निर्देश दिए है। इसक अलावा महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने अधिकारियों को सर्वे के दिन तक किसी भी प्रकार का अवकाश न दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के शिक्षा स्तर को बढ़ाना ही विभाग का पहला लक्ष्य है। ऐसे में विभिन्न राज्यों के साथ रैकिंग के मामले में राज्य को बेहतर रखना ही प्रमुख उद्देश्य है। इसी को देखते हुए अधिकारियों को अवकाश स्वीकृत न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।