ऋषिकेश, तीर्थनगरी ऋषिकेश के प्रतीक यादव ने लगातार आठवीं बार इंडियन मैमोरी चेम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर कीर्तिमान स्थापित किया।
मुम्बई में 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के बीच मुम्बई के ठाणे में आयोजित हुई नेशनल मैमोरी चेम्पियनशिप 2019 में 200 से अधिक प्रतिभागियों को पराजित कर ऋषिकेश सोमेश्वर नगर निवासी प्रतीक यादव ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।प्रतियोगिता में विजय होने पर तीर्थ नगरी लौटने पर गढ़वाल महासभा द्वारा प्रतीक यादव का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
महासभा की और से प्रतीक को छोटे पर्दे के अभिनेता करन शर्मा,बॉलीवुड गायिका अंजलि थापा एवं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने पुष्प गुच्छ,शाल ओढ़ाकर एवं साईबाबा का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर मैमोरी चेम्पियन प्रतीक यादव ने बताया कि, “इस प्रतियोगिता में उन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है साथ ही अब उनकी अगला लक्ष्य नवम्बर में चीन में होने जा रही विश्व मैमोरी चेम्पियनशिप का खिताब जीतकर विश्व मेमोरी चेम्पियन बनना है।”
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने बताया कि, “इससे पहले पिछले साल प्रतीक एशियन मेमोरी चेम्पियन 2018 का खिताब जीतकर तीर्थ नगरी का नाम रोशन कर चुके है।”
इस मौके पर प्रतीक यादव का स्वागत करने वालो में महासभा के प्रदेश महासचिव उत्तम सिंह असवाल, जान्हवी पुरोहित, चैतन्या अरोरा, राम किशोर सेमवाल, चन्द्र भान यादव, आशुतोष कुड़ियाल, लक्ष्मण असवाल, मनोज नेगी उपस्तिथ थे।