सात से औली में शुरू होगी चैंपियनशिप, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन 

0
1124
Pic Courtesy: Arun Dabral

ऋषिकेश, औली में आगामी 7 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाली विश्व विख्यात नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप 2020 की तैयारियां जाेर-शोर से प्रारंभ हो गई हैं। इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे।

 गढ़वाल मंडल आयुक्त रवि रमन और गढ़वाल मंडल विकास निगम की महाप्रबंधक ईवा आशीष ने पर्यटन विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों की बैठक ली। इसमें चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की सुविधा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसमें बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में 10 टीमों ने अभी तक पंजीकरण करवा दिया है जिसमें ढाई सौ प्रतियोगी प्रतिभाग करेंगे। कुल 300 लोगों के रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
इसकी पहली बैठक ऋषिकेश में आयोजित की गई है तथा दूसरी बैठक 4 फरवरी को जोशीमठ में होगी जिसमें अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में औली में पड़ी बर्फ को लेकर भी चर्चा की गई जहां सड़क विद्युत पेयजल प्राथमिक उपचार चिकित्सा व्यवस्था के अतिरिक्त आवासीय तथा भोजन के अतिरिक्त यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विचार विमर्श किया गया।
जोशीमठ से लेकर औली तक अस्थाई पार्किंग और हेलीपैड बनाए जाने को भी कहा गया। बैठक में स्कीइंग , स्लोप, फेंसिंग तथा ग्लास हाउस चेयर लिफ्ट रोप-वे कोमा लिफ्ट के अतिरिक्त होली में आयोजित होने वाले उद्घाटन तथा समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया गया। बैठक के दौरान खिलाड़ियों अधिकारियों तकनीकी विशेषज्ञों, वीआईपी की सूची तथा उनके टेबल चार्ट मोमेंट प्लान पर भी चर्चा की गई। होली में ठंड अधिक होने के कारण स्वागत गेट फ्लैग, अलाव तथा साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।