नेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप 14 से 18 तक गुरुकुल विवि में

0
1494
हरिद्वार, गुरुकुल कांगड़ी विवि के दयानंद स्टेडियम परिसर में स्क्वैश की नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन 14 से 18 सितम्बर तक किया जाएगा। इस सम्बंध में उत्तरांचल स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री से मुलाकात की।
संजय वर्मा ने बताया कि, “हरिद्वार में स्क्वैश के प्रति तेजी से बढ़ते क्रेज को देखते हुए स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इण्डिया ने इस वर्ष नेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप के आयोजन का दायित्व उत्तराखण्ड स्टेट को दिया था। जिसके आयोजन स्थल एवं खिलाड़ियों के लिये आवश्यक अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसे हरिद्वार में आयोजित करने का निर्णय लिया।”
उत्तरांचल स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन एवं गुरुकुल कागड़ी विवि के संयुक्त तत्वावधान मे पहली बार ऑल इण्डिया उत्तराखण्ड स्क्वैश (पुरूष एवं महिला) चैम्पियनशिप व्यक्तिगत समूह का आयोजन स्क्वैश कोर्ट पर किया जायेगा। आयोजन के लिये गुरूकुल कांगडी विवि में उपलब्ध स्क्वैश की सुविधाएं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की हैं। जहां एक ही परिसर में खिलाड़ियों को सभी खेल सम्बंधी सुविधाएं प्राप्त हो सकती हैं।
प्रो. शास्त्री ने कहा कि, “खेलों के लिये गुरूकुल कांगडी का इतिहास तथा वर्तमान स्वर्णिम रहा है। स्क्वैश की नेशनल चैम्पियनशिप के गुरूकुल कांगडी में आयोजन के लिये अनुमति प्रदान करते हुये कहाकि खेलों के विकास के लिये गुरूकुल सदैव अपनी भूूिमका का निर्वहन करता रहेगा।
एसोसिएशन के महासचिव संचित ने बताया कि नेशनल चैम्पियनशिप के आयोजन का दायित्व शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के सहायक प्रोफेसर डा.अजय मलिक तथा आयोजन के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी डा. शिवकुमार चौहान को दी गई है।