अाज रिलीज होगी नवाज की बायोग्राफी

0
660

हाल ही में बालीवुड के कई दिग्गज सितारों की बायोग्राफी रिलीज हुई हैं। अब इसी कड़ी में इस दौर के प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी ‘एन आर्डिनेरी लाइफ’ लांच होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बायोग्राफी में नवाज की जिंदगी के कई महत्वपूर्ण राज बेपरदा होंगे। इस बायोग्राफी में उनकी दूसरी शादी से लेकर हीरोइनों के साथ संबंधों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। इस बायोग्राफी का लेखन पत्रकार रितुपर्णा चटर्जी ने किया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव बुढ़ाना के अतिगरीब परिवार में जन्मे नवाजुद्दीन ने फिल्मों में मौका पाने के लिए कई सालों तक संघर्ष किया। 1999 में आई आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में एक छोटे से सीन में नवाज को परदे पर पहला मौका मिला। रामगोपाल वर्मा की ‘शूल’ (मनोज वाजपेयी) और ‘जंगल’ (फरदीन खान) में नवाज को छोटे रोल मिले। राजकुमार हीरानी द्वारा संजय दत्त के साथ बनी पहली ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में भी नवाज का छोटा रोल था। अनुराग कश्यप की ‘ब्लैक फ्राइडे’ में पहली बार नवाज की चर्चा हुई। इसके बाद अनुराग की ‘गैंग आफ बासेपुर’, सुजाय घोष की ‘कहानी’ और तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में उन्होंने पहचान बनाई।

इन फिल्मों से नवाज की कामयाबी का सफर शुरु हुआ। उनकी प्रमुख फिल्मों में इरफान के साथ ‘लंच बाक्स’, श्रीराघवन की ‘बदलापुर’, सलमान खान के साथ ‘किक’, शाहरुख खान के साथ ‘रईस’, सलमान खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’, केतन मेहता की ‘मांझी’ और श्रीदेवी के साथ ‘मॉम’ में उन्होंने अपनी अदाकारी का सिक्का जमाया। उनकी आने वाली फिल्मों में मंटो पर बन रही नंदिता दास की फिल्म है, जिसमें वे ‘मंटो’ की भूमिका निभा रहे हैं। नवाज से पहले हाल ही में जिन सितारों की बायोग्राफी आई हैं, उनमें करण जौहर, ऋषि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, आशा पारेख और पिछले सप्ताह आई हेमा मालिनी की बायोग्राफी के नाम प्रमुख हैं।