सेंसर में फंसी नवाज की नई फिल्म

0
730
female-producer-accuses-censor-board-members

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘बाबू मोशाय बंदूकबाज’ भी सेंसर में फंस गई है। सेंसर ने इस फिल्म को 48 कट्स दिए हैं, जिनको फिल्म के निर्माता-निर्देशक कुशान नंदी ने नामंजूर कर दिया है।

इस फिल्म को लेकर एक और विवाद हो गया है। फिल्म निर्देशकों की संस्था इंडियन फिल्म डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि सेंसर बोर्ड के अधिकारियों ने फिल्म के निर्माताओं के साथ बदसलूकी की, जिसे लेकर मामला गरमा गया है। निर्देशकों की संस्था ने इस बदसलूकी को लेकर सोमवार को मुंबई में विरोध सभा करने का ऐलान किया है। साथ ही संस्था की ओर से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखा है और बदसलूकी करने वाले बोर्ड के सदस्यों की बर्खास्तगी की मांग की है।

इस मामले को लेकर एसोसिएशन ने सभी प्रमुख निर्देशकों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है। 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में कई हॉट सीनों और संवादों को लेकर सेंसर बोर्ड ने कैची चलाई है। इस पूरे विवाद पर अब तक बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।