पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण

0
1213

ऋषिकेश,ऋषिकेश के ऑटोनॉमस महाविद्यालय में पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण। कार्यक्रम के तहत विभिन्न फलदार एवं औषधीय पौधे रोपे गए।

महाविद्यालय ऋषिकेश में एन सी सी केडेट्स द्वारा पौधरोपण किया गया सभी एन सी सी केडेट्स ने पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प भी लिया।

एनसीसी के कैप्टेन सतेंद्र कुमार द्वारा सभी केडेट्स को एक- एक वृक्ष लगाने को कहा था जिसके बाद आज सुबह सभी संकाय में पौधरोपण किया गया। इस मोके पर एनसीसी अधिकारी डॉ सतेन्द्र कुमार ने कहा कि मौसम में अनिश्चित बदलाव का सबसे बड़ा कारण पेड़ो की कटाई है। भारत में तेजी से पेड़ो की कटाई हो रही है। हमें अपने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण करना होगा। हमें प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। जिससे हमें आक्सीजन मिल सके। कार्यक्रम के सफल आयोजन में तारा शर्मा, अंजली, गौरव बडोला, गौतम नौटियाल, प्रीति,आंचल, सुरभि तिवारी, हिमांशू बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।