राहत फतह अली खान की नई एलबम के वीडियो में नीतू चंद्रा

0
781

पाकिस्तान के गायक राहत फतह अली खान के नए एलबम बंजारे के एलबम में नीतू चंद्रा नजर आएंगी। इसका टीजर लांच किया गया है। बुद्धवार 8 नवंबर को वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया जाएगा। इस वीडियो का निर्देशन श्रुति वोहरा ने किया है, जबकि इस गीत को लिखने वाली अनुपमा राग हैं। इसकी शूटिंग किर्गिस्तान में की गई है।

मधुर भंडारकर की फिल्म ट्रैफिक सिग्नल से हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाली बिहार की नीतू चंद्रा ने ओए लकी लकी ओए, वन टू का फोर, नो प्राब्लम जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। बालीवुड में कैरिअर के मंद पड़ने के बाद नीतू चंद्रा ने क्षेत्रिय सिनेमा का रुख किया और बतौर प्रोड्यूसर, भोजपुरी फिल्म मिथिला मखान का निर्माण किया और उनकी इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। बाद में नीतू चंद्रा ने उमराव जान प्ले में भी काम किया। नीतू चंद्रा हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।