पड़ोसी देश नेपाल की सीमा सील

0
759

खटीमा- बुधवार को प्रतिनिधि व प्रदेश सभा के चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश नेपाल की सीमा सील कर दी गई है। साथ ही सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चुनाव के मध्येनजर खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों को एलर्ट कर दिया गया है।

पड़ोसी देश नेपाल में प्रतिनिधि सभा एवं प्रदेश सभा के दूसरे चरण में बुधवार को नेपाल के कंचनपर, महेंद्रनगर, बाबाथान, चांदनी क्षेत्रों में मतदान होना है। जिसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर खासी चौकसी बरती जा रही है। सीमा पर तैनात एसएसबी जवान सीमा पर आने-जाने वाले नागरिकों की सघनता से चेकिंग कर रहे है। सीमा से लगे जंगलों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं खुफिया एजेंसियां चप्पे-चप्पे की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है।