नेपाली नागरिकों ने पिथौरागढ़ के धारचूला में की पत्थरबाजी

0
225
त्थरबाजी

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में नेपाल के नागरिकों की ओर से अचानक हुई पत्थरबाजी से अफरा-तफरी मच गई। यह पत्थरबाजी करीब 4 घंटे तक लगातार जारी रही। इस दौरान भारतीय क्षेत्र में तटबंध निर्माण के कार्य में जुटे मजदूरों को चोट भी आई है। साथ ही तटबंध निर्माण का कार्य कर रही कंपनी अरुण कंस्टक्शन के पॉकलैंड मशीन के शीशे भी टूट गये जिसके चलते पॉकलेड मशीन के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। इस दौरान तटबंध कार्य में लगे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। नेपाली नागरिकों द्वारा कई दिनों से भारतीय क्षेत्रों की ओर पत्थरबाजी की जा रही है जिससे भारतीय क्षेत्र में तटबंध का निर्माण कर रही कंपनी को काम बंद करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नेपाली नागरिक भारतीय क्षेत्र में बन रहे तटबंध का विरोध कर रहे हैं। लगातार पत्थरबाजी को देखते हुए एसएसबी और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है।

प्रशासन ने नेपाली सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन को भी इस बारे में सूचित कर दिया है। नेपाली नागरिकों के द्वारा पत्थरबाजी के बाद भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को नेपाल की ओर से बंद कर दिया गया है जिसके बाद यहां दोनों देशों से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी है।