आठ घण्टे की कडी मशक्कत के बाद मिली बच्ची

0
653

रुद्रपुर, तीन माह के बच्चे के अपहरण कांड के बाद बरामदगी तक भले ही पुलिस की किस्मत साथ दे रही हो, लेकिन जिस तरह से घटनाएं घट रही हैं, उससे यह तो तय है कि अपराधिक गतिविधियां करने वाले शांत नहीं हैं। जो पुलिस के लिए एक डी चुनौती है, इस बरामदगी के बाद आरोपी महिला के अलावा उसका साथ देने वाले दो अन्य लोग भी मुख्य आरोपियों की सूची में शामिल कर लिए गये हैं।

बगौरतलब है कि बाजार चौकी क्षेत्रांर्तगत सोमवार को तीन माह की बच्ची का अपहरण हो गया था जिसके बाद पुरजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस तलाश में जुट गयी थी, पुलिस को सीसीटीवी की मदद मिली अौर पुलिस लगातार चैकिंग चलाकर बच्चे की तलाश में जुट गयी थी,  सीसी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बच्चे को ले जाते एक महिला का पता चला। महिला का हुलिया ट्रेस आउट करने के बाद पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की हुलिया सोशल मीडिया से भी प्रचारित करने का प्रयास किया, ताकि महिला पकड़ी जा सके। इस दौरान किसी तरह आठ घंटे की मशक्कत के बाद अचानक आरोपी महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई। यह महिला बिलासपुर निवासी शांति कौर पत्नी रामसिंह के रूप में हुई।

पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की और बच्चे को प्रीत विहार स्थित एक घर से बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्चे को लेकर महिला मुरादाबाद जनपद के हजरतगंज निवासी ओमकार उर्फ चेतन पुत्र राजवीर के साथ बाइक से प्रीत विहार कालोनी पहुंची जहां उसने बच्चे को अपने साथ कार्यरत प्रीत विहार निवासी लाड़ी पुत्र जीत सिंह के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने लाडी के कब्जे से बच्चा बरामद कर लिया। सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि उक्त तीनों जांच में आरोपी पाए गए हैं। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा भी अगर कोई नाम विवेचना में आते हैं तो वे लोग भी मुजरिम बनेंगे।