‘अमृत योजना’ के तहत देश भर में शहरों का पुर्नवीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इस क्रम में देहरादून शहर में पेयजल की नई पाइपलाईनें बिछायी जा रही है। जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आकस्मिक स्थिति के समय फायर ब्रिगेड के वाहनों को पानी उपलब्ध कराने के लिये फायर हाइड्रेंट लगाने के स्थान चिह्नित करवाये गये हैं। इन चिह्नित स्थानों पर पेयजल लाइनो के माध्यम से जल्द ही अग्निशमन विभाग को आकस्मिता के समय पानी प्राप्त करने में सहयोग प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि पुरानी पेयजल लाईनों पर अग्निशमन विभाग के लिये फायर हाइड्रेन्टों का प्राविधान किया गया था लेकिन समय के साथ वह फायर हाइड्रेन्ट रोड के नीचे दब गये या उनमें इतना पानी का प्रेशर नही रहा। श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार की पहल पर नई पेयजल योजना के लिये बिछाई जा रही लाईनों पर फायर हाइडेन्टों को स्थापित किये जाने के लिये प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में अग्निशमन विभाग एवं जल संस्थान ने पूरे देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त निरीक्षण किया गया तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर फायर हाइड्रेन्ट लगाये जाने वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। राजपुर रोड, रायपुर रोड पित्थूवाला, आर्केडिया ग्रान्ट , जी.एम.एस रोड, धर्मपुर आदि स्थानों पर लगने वाले फायर हाइड्रेन्टों के स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है ।
वर्तमान लाईन में कुल देहरादून नगर क्षेत्रान्तर्गत 59 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिस पर पेयजल लाईन पर हाइड्रेन्ट तथा ओवर टैंको पर आउटलोट वाल्व लगाये जाने है। मसूरी मे भी 12 स्थानों पर पुराने फायर हाइड्रेन्टों के स्थान पर नये फायर हाइड्रेन्ट स्थापित किये जाने के लिये रिपोर्ट जल संस्थान को भेजी गयी है ।
नगर क्षेत्र में काफी समय से अग्निशमन वाहनों के पानी प्राप्त करने के लिये काफी दूरी तय करनी पडती थी। नये फायर हाइड्रेन्ट स्थापित करने की मांग अग्निशमन विभाग काफी समय से कर रहा था। नये फायर हाइड्रेन्ट स्थापित होने पर अग्निशमन वाहनों को अल्प समय में ही पानी मिल सकेगा तथा किसी भी अग्निकाण्ड पर वह प्रभावी कार्यवाही कर सकेंगें।