युवा पीढ़ी ने लिया संकल्प: विधायक धनोल्टी श्री प्रीतम पंवार

0
648

टिहरी गढ़वाल जनक्रान्ति के महानायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी जी की स्मृति में उनकी जन्म भूमि वृक्षपुरी, पुजार गांव, सकलाना, सत्यों सकलाना, जिला टिहरी ,गढ़वाल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 28 अप्रैल 2019 को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर मेले का उदघाटन माननीय विधायक धनोल्टी श्री प्रीतम पंवार ने मेले का विधिवत उदघाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक ने अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं उनके छोटे भाई वृक्षमानव स्व श्री विश्वेश्वर दत्त सकलानी जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुये देश एवं समाज के लिए उनके द्वाराकिये गये अतुलनीय कार्यों को याद करते हुऐ श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। साथ ही युवा पीढ़ी उनके द्वारा किये गये कार्यों का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया ।

मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है इस अवसर पर श्री गंभीर सिंह, श्री कमलेश सकलानी , श्री मनोहर लाल सकलानी, श्री दिनेश उनियाल, श्री दिग्विजय उनियाल , श्रीसंतोष सकलानी,प्रधान श्री ओंकार सिंह नकोटी , इत्यादि हजारों की संख्या में लोग पहुँच रहे हैं