बद्रीनाथ में ब्रह्म नवनिर्मित घाट को दिया जाएगा अटल का नाम

0
697

गोपेश्वर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल के निकट नवनिर्मित घाट का नाम अटल जी के नाम पर किया जाएगा| ऐसा जनता की भारी मांग पर किया जाएगा| उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा अस्थि कलश यात्रा को लेकर दिया जा रहा बयान उनकी संवेनहीनता को प्रदर्शित करता है। पूर्व में कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी, नेहरू और इंदिरा जी की अस्थियों का कई स्थानों पर विसर्जन किया गया। लेकिन वर्तमान में कांग्रेस को अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में राजनीति दिख रही है। उन्होंने यात्रा के जन समर्थन की बात कहते हुए कहा कि अटल जी के प्रति प्रेम का प्रतिफल है कि जन सामान्य द्वारा बद्रीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल के निकट नवनिर्मित घाट का नाम अटल जी के नाम पर रखने की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बाद भी कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य स्थानीय लोग भी अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
इस मौके पर चमोली के प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत, बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र नेगी, ज़िलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, गजेंद्र रावत, राकेश कुमार डिमरी, टीका प्रसाद मैखुरी, विजया रावत, रघुवीर बिष्ट, गोविंद सिंह, गुड्डू लाल, माधव प्रसाद, रामकृष्ण रावत आदि मौजूद थे।