उत्तराखंड : दिल्ली, मुंबई समेत देश के 75 शहरों से आने पर 21 दिन क्वारंटाइन

0
725
उत्तराखंड
file

राज्य सरकार द्वारा जारी नये दिशानिर्दशों के मुताबिक अब दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे 75 कोरोना संवेदनशील शहरों से आने वाले यात्रियों को सात दिन सरकारी/पेड क्वारंटाइन और 14 दिन होम क्वारंटाइन पर अनिवार्य रहना पड़ेगा।

मुख्य सचिव ने बताया कि देश के इन “हाई लोड” वाले 75 शहरों से आने वालों को लेकर सरकार ने यह फैसला किया है। ऐसे शहरों से आने वाले लोगों के लिये व्यवस्थाओं के तहत उन्हें सरकारी या पेड क्वारंटाइन का विकल्प मिलेगा। यानी कोई पैसे देकर होटल में भी सात दिन रह सकता है। नहीं तो सरकार की ओर से बनाये गए मुफ्त क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा। इस दौरान यदि कोई लक्षण नहीं मिलते तो फिर 14 दिन होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा।

मुख्य सचिव ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ मौजूद मंत्री और अफसरों के स्वास्थ्य की लो और हाई रिस्क के अनुसार निगरानी की जा रही है। जरूरी हुआ तो उनके सैंपल भी लिए जाएंगे और क्वारंटाइन भी करेंगे।

सैंपल वाले 10 दिन रहेंगे
इन शहरों से आने वालों में से जिसके सैंपल लिए जाएंगे उसे 10 दिन तक इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा। अगर रिपोर्ट आ गयी तो उसी के आधार पर घर या अस्पताल भेजा जाएगा। अगर रिपोर्ट 10 दिन तक नहीं आई और कोई लक्षण नहीं दिखे तो उनको 14 दिन होम क्वारंटाइन किया जाएगा।

प्रदेश में आने वाले सभी को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
किसी भी राज्य से आने वाले को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। प्रदेश में भी एक जिले से दूसरे जिले में जाने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जबकि रेड जोन से जाने वालों को पास लेना होगा।

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग वाले चार हजार पर नजर
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जितने केस पॉजिटिव आए हैं उनके संपर्क में आने वाले करीब चार हज़ार लोगों को चिन्हित किया गया है। उनके हाई और लो रिस्क के अनुसार उनकी निगरानी की जा रही है।

इन शहरों से आने वालों के लिए होगा नियम
चेन्नई, हैदराबाद, तिरुवल्लुर, कोलकाता, इंदौर, चेंगलपट्टु, साउथ ईस्ट दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, शाहदरा, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, आनंद, बनासकांठा, पंचमहल, भावनग, गांधीनगर, अरावली, मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई उपनगर, आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा), बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी (बनारस), बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली, अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर।