चिन्यालीसौड़ में हुर्इ वायु सेना के मालवाहक की सफल लैंडिंग

0
1217

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर मंगलवार को वायु सेना के मालवाहक विमान एएन-32 ने सुरक्षित लैंडिंग की। हवाई पट्टी का जायजा लेने के लिए वायु सेना के इस विमान ने तीन लैंडिंग और टेक आफ का परीक्षण किया। इसके साथ ही वायु सेना की टीम ने हवाई पट्टी बनाने वाली यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों से हवाई पट्टी के बारे में जानकारी ली। वायुसेना के इलाहाबाद के एयरबेस के एयर कामाडोर एस बनर्जी ने बताया कि वे जल्द ही वायु सेना के दूसरे विमान की भी यहां लैंडिंग कराएंगे। उन्होंने हवाई पट्टी को भविष्य में किसी भी आपात आपरेशन के लिए मुफीद बताया।

वायुसेना के इलाहाबाद के एयरबेस के एयर कामाडोर एस बनर्जी की अगुवाई मे वायुसेना के 6 सदस्यीय पायलेट दल ने दोपहर 1.15 बजे चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायु सेना के मालवाहक विमान एएन-32 को उतारा। रनवे का परीक्षण करने के लिए पायलेट दल ने तीन बार आसमान में चक्कर लगा कर तीन बार लैंडिंग की। तीनों बार पायलेट दल ने रनवे को सुरक्षित लैंडिंग के लिए मुफीद पाया। साथ ही हवाई पट्टी के आसपास हवाई सर्वेक्षण किया। हालांकि रनवे के एन्डिग प्वाइंट पर जहाज को घुमाने में हलकी कठिनाई हुई। जिसको एयर कामाडोर ने एन्डिग र्सिकल पांच मीटर बढाने और रनवे के दोनों और पीसीसी व हवाई अड्डे के लिए सेपरेशन दीवार बनाने को कहा।

गौरतलब है कि सामरिक नज़रिये से भारत और चीन की सीमा नाजुक मानी जाती है। पिछले कुछ समय से बॉर्डर को जाने वाली सड़कों और अन्य व्यवसाथओं को सुदृण करने के लिये सरकार ने काफी कदम उठाये हैं।