ओआईएमटी विवाद सुलझा नई मैनेजमेंट कमेटी का गठन

0
822

ऋषिकेश, ऋषिकेश के सबसे बड़े मैनेजमेंट कॉलेज में विगत कुछ दिनों से मैनेजमेंट कमेटी और कर्मचारियों के बीच विवाद बना हुआ था, इसकी मुख्य वजह मैनेजमेंट कमेटी द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न और 7 शिक्षकों को बिना कारण के नौकरी से हटाने का आदेश बना था, जिस के विरोध में शिक्षकों ने बीते शुक्रवार से कॉलेज गेट पर प्रदर्शन शुरू किया गया था।

गौरतलब है कि ओमकारानंद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एक धार्मिक ट्रस्ट का कॉलेज है जिसमें ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रोफेशनल कोर्स करते हैं। छात्रों के साथ साथ शिक्षकों और कर्मचारियों का उत्पीड़न मैनेजमेंट कमेटी के मोहित धस्माना और भरत तोमर के द्वारा किया जा रहा था, जिसके खिलाफ कॉलेज की एक अध्यापिका ने मुनि की रेती थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाद बढ़ता देख ओमकारानंद ट्रस्ट ने ओआईएमटी की प्रबंधन समिति को भंग करके नई समिति का गठन कर दिया ट्रस्ट द्वारा संस्थान के संचालन की जिम्मेदारी असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोद उनियाल को दी गई है।

चैरिटेबल ट्रस्ट की महासचिव कुमारी सोमा चौधरी ने एक पत्र जारी कर संस्थान की प्रबंध समिति को बंद कर दिया और पत्र की एक कॉपी को इंस्टीट्यूट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा दिया। गौरतलब है कि संस्थान में शिक्षकों के निष्कर्षण के बाद से विवाद चल रहा है था। मामले में शिक्षक धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लगातार मिल रही शिकायतों और मुकदमा दर्ज होने पर कैसे जुड़े सदस्यों ने कड़ा कदम उठाया है। ट्रस्ट की ओर से प्रबंध समिति भंग किए जाने के बाद संस्थान में निष्कासित शिक्षक भी धरने से हट गए हैं और उनको ट्रस्ट फिर से कॉलेज में समायोजित कर लिया है, जिसकी जानकारी प्रमोद उनियाल ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सामने रखी ।

इस पूरे प्रकरण में मीडिया का शुक्रिया अदा किया साथ ही विश्वास दिलाया कि अब छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षा और प्रोफेशनल फैकल्टी दी जाएगी जिससे आने वाले दिनों में ओमकारानंद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी पुराना गौरव फिर से प्राप्त करे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओंकार आनंद के डायरेक्टर सहित सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी, मनीष डिमरी, डॉ अशोक मनचंदा, देवप्रिय दास, मनोज बिष्ट ,कैलाश ,नवीन आदि उपस्थित थे।