भाजपा में शामिल हुए और कांग्रेसी

0
886

भाजपाई खेमें से विजय बहुगुणा के नेतृत्व में कीर्ति सिंह नेगी,भागीरथी नदी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ( राज्य मंत्री स्तर)और विवेकानंद खण्डूरी, पूर्व उपाध्यक्ष उद्योग परिषद्(राज्य मंत्री स्तर) व् फ़िरोज़ अख्तर प्रदेश सचिव कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी की सदयस्ता ग्रहण की।

कीर्ति सिंह नेगी 25 साल र्निविरोध ब्लॉक प्रमुख रहे हैं, इनके आने से पार्टी को टिहरी जनपद की सीटों पर फायदा मिल सकता है। हरीश रावत और कीर्ति सिंह नेगी ने एक साथ राजनिति में कदम रखा था और ब्लॉक प्रमुख भी बने थे। नेगी ने कहा कि उनका बीजेपी में आने का मकसद कांग्रेस का भ्रष्ट शासन था जिससे वह तंग आ चुके थे।

विजय बहुगुणा ने नेगी का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि नेगी राजनिती के रीढ़ के हड्डी है और जब पहले कांग्रेस सरकार बनी थी तब उसमें नेगी का अहम योगदान था।इसके अलावा कांग्रेस के 25 कार्यकर्ता ने गंगोत्री के प्रत्याशी गोपाल रावत पूर्व विधायक के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं।

पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई पुराने नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। इनमें ज्यादा संख्या हरिद्वार और आसपास की विधानसभा सीटों के नेताओं की है। ऐर इन नेताओँ को बीजेपी में लाने में विजय बहुगुणा की अहम भूमिका रही है।  ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में विजय बहुगुणा हरीश रावत को चुनावी रण में मात देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।