फिल्म भूमि का नया पोस्टर

0
550

रिलीज से एक सप्ताह पहले टी सीरिज की फिल्म भूमि का एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें संजय दत्त खून से लथपथ चेहरे के साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के साथ परदे पर सालों बाद वापसी करने जा रहे संजय दत्त इस फिल्म में एक ऐसे पिता का रोल कर रहे हैं, जिसकी बेटी की इज्जत पर हाथ डाला जाता है और पिता अपनी बेटी के सम्मान की लड़ाई लड़ता है।

अदिति राव हैदरी ने परदे पर संजय दत्त की बेटी का रोल किया है। शरद केलकर और शेखर सुमन सहायक भूमिकाओं में हैं सचिन जिगर का संगीत है। टी सीरिज के साथ संदीप कुमार सिंह ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जिसके निर्देशक ओमांग कुमार हैं। अब तक फिल्म के चार पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। ट्रेलर के अलावा फिल्म के तीन गानों को इंटरनेट पर लांच किया गया, जिसमें सनी लियोनी का आइटम सांग भी शामिल है।