पद्मावती में शाहिद कपूर का अंदाज

0
578

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के मुख्य किरदारों के पहले लुक बाहर आने की कड़ी में पद्मावती के रुप में दीपिका का लुक लांच होने के बाद आज इस फिल्म में महाराज रतन सिंह का पहला लुक भी जारी कर दिया गया।

पद्मावती के पति महाराज रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर निभा रहे हैं। अब जल्दी ही इस कड़ी में मुगल सम्राट खिलजी का पहला पोस्टर जारी होगा। ये किरदार रणबीर सिंह निभा रहे हैं। इसके बाद आखिरी में अदिति राव हैदरी के किरदार का पोस्टर भी जारी होने की उम्मीद है।

शाहिद का पहला लुक जारी होने के चंद घंटो में ही इसे सोशल मीडिया पर पसंद करने वालों की संख्या लाखों हो गई। दीपिका का पोस्टर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। विवादों में रही भंसाली की ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।