देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड में दिक्कत अब नहीं होगी। अस्पताल को एक रेडियोलॉजिस्ट और मिल गया है। अभी तक अस्पताल केवल एक रेडियोलॉजिस्ट के भरोसे चल रहा था। उनके छुट्टी चले जाने पर अन्य अस्पताल से रेडियोलॉजिस्ट उधार मांग, काम चलाना पड़ रहा था।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से भी मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। प्रतिदिन सत्तर से अधिक अल्ट्रासाउंड यहां होते हैं। अस्पताल को करीब तीन रेडियोलॉजिस्ट की जरूरत है, लेकिन अभी तक मात्र क रेडियोलॉजिस्ट तैनात था। जिनके छुïट्टी चले जाने से जब तब व्यवस्था चरमरा जाती थी। इस कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में अब एक और रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था हो जाने से मरीजों को राहत मिलने जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि रेडियोलॉजी विभाग में एक और चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। जिसके बाद अब रेडियोलॉजी से संबंधित सेवाओं में राहत के साथ ही तेजी से मरीजों को उपचार मिल सकेगा।