न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का नाम हुआ योग नगरी ऋषिकेश 

0
2056
ऋषिकेश, ऋषिकेश कर्णप्रयाग के बीच चलने वाली रेलगाड़ी को लेकर ऋषिकेश में निर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को अब योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
नगर निगम की भावनाओं का सम्मान करते हुए शासन की मंजूरी के बाद नाम परिवर्तन का बोर्ड रेलवे विभाग ने ऋषिकेश-हरिद्वार बायपास मार्ग स्थित निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर लगवा दिया।
पर्षदों के साथ मौके पर पहुंची महापौर अनीता ममगई ने कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए तैयार हो रहे रेलवे स्टेशन का नाम योग नगरी ऋषिकेश होने पर पर मिष्ठान बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
अनीता ममगई ने कहा कि ऋषिकेश योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी के रूप में जाना जाता है। सरकार की महत्वपूर्ण योजना के पूर्ण होने के बाद ऋषिकेश रेलवे का विस्तार होगा। हर साल लाखों पर्यटक एवं श्रद्धालु रेल से ऋषिकेश आएंगे। ऐसे में तीर्थ नगरी के प्रति एक सार्थक संदेश लेकर वह यहां से अपने गंतव्यों को कूच करेंगे। उन्होंने जन भावनाओं के अनुरूप रेलवे स्टेशन का नाम योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन होने पर नगर निगम के तमाम पार्षदों को साधुवाद दिया।