आज से शुरू हो रहा है केबीसी का नया सीजन

0
678

अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन आज से टेलीविजन पर प्रसारित होने जा रहा है। ये केबीसी का नौवां सीजन होगा। ये सीजन अब तक आए केबीसी के सभी सीजनों में सबसे छोटा होगा। केबीसी का ये सीजन सिर्फ 6 सप्ताह के लिए ही किया गया है। इस बार फारमेट में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इस बार फोन-ए-फ्रेंड को वीडियो ए फ्रेंड में बदल दिया गया है। यानी इस बार अमिताभ बच्चन प्रतियोगी के लिए फोन की जगह वीडियो काल करेगे।

इस बार केबीसी में ईनामी राशि जीतने वालों को चेक नहीं मिलेंगे, बल्कि राशि सीधे तौर पर उनके खाते में जमा कर दी जाएगी। इस बार हाट सीट तक पंहुचने वाले प्रतियोगी के साथ आने वाले जोड़ीदार को भी एक सवाल का जवाब देने का अधिकार दिया गया है। अब तक प्रतियोगी के साथ आए जोड़िदारियों को देखने वालों के साथ बैठने का मौका दिया जाता था। प्रतियोगी चाहे, तो अपने जोड़दार के साथ हाटसीट भी शेयर कर सकता है। इस सीजन में 5 करोड़ की अधिकतम राशि को बढ़ाकर 7 करोड़ तक बढ़ा दिया गया है। इसे जैकपाट सवाल का नाम दिया गया है। 

इस बार केबीसी में किसी फिल्मी सेलिब्रिटी को रिलीज होने वाली फिल्मों के प्रमोशन के लिए नहीं बुलाया जाएगा। उनकी जगह इस बार रियल लाइफ के हीरोज को इस शो में बुलाए जाने का फैसला हुआ है। इस बार केबीसी में कुछ ऐसे लोग नजर आएंगे, जिन्होंने अपनी जिंदगी से लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। ऐसे लोगों की जानकारी को चैनल ने सस्पेंस रखा है। चैनल ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि ये केबीसी का अंतिम सीजन होगा। चैनल का कहना है कि अगले सीजन को लेकर फैसला बाद में होगा, लेकिन केबीसी को बंद करने का कोई फैसला नहीं हुआ है।