228 चयनित एलटी शिक्षकों को शीघ्र मिलेगी नियुक्ति, पहली तैनाती दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में दी जाएगी

0
415
स्कूल
FILE

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक अध्यापक एलटी भर्ती परीक्षा-2021 के चयनित 228 शिक्षकों को शीघ्र नियुक्ति दी जायेगी। पहली तैनाती प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में दी जायेगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को चयनित एलटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दे दिये गये हैं जबकि, सहायक अध्यापक कला के 262 पदों के लिये नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी भर्ती परीक्षा-2021 के तहत चयनित विभिन्न विषयों के 228 सहायक अध्यापकों को एक माह के भीतर नियुक्ति प्रदान कर दी जायेगी। चयनित शिक्षकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे, जिसके लिये शीघ्र ही मुख्यमंत्री से समय लिया जायेगा जबकि, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में कला विषय के 262 रिक्त पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती नये सिरे से शुरू की जायेगी।

विभागीय मंत्री डॉ. रावत के अनुसार आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची शीघ्र ही विभाग को उपलब्ध हो जायेगी। इस संबंध में उनकी आयोग के अधिकारियों के साथ वार्ता हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल के दुर्गम विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती दी जायेगी। जिसमें हिन्दी के 69, विज्ञान 38, गणित 36, अंग्रेजी 35, व्यायाम 24, सामान्य 12, संस्कृत 6, गृह विज्ञान 4 तथा वाणिज्य, संगीत, उर्दू व पंजाबी विषयों के 1-1 पद भरे जायेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि इससे पूर्व आयोग से चयनित विभिन्न विषयों के 917 सहायक अध्यापकों को प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती दी जा चुकी है।