नए साल की शुरुआत खुदकुशी से

0
798

रुद्रपुर में नए साल की शुरुआत के साथ दो लोगों ने अपने जीवन का अंत कर लिया। एक ही इलाके के अलग अलग मामलों में एक विवाहिता और युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हालांकि दोनों ने ऐसा क्यों किया अभी यह बात स्पष्ट नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है
रुद्रपुर की घासमंडी निवासी रवि रस्तोगी की बाजार में ज्वैलरी शॉप है। घर में पत्नी शिवानी, दो बच्चे रिया, बिष्टी व मां हैं। बताया कि रोज की तरह आज भी रवि अपनी दुकान चला गया था। घर में बच्चे, पत्नी व मां थी। दोपहर शिवानी दो मंजिले पर बने किचन में गई। और किचन में लगी ग्रिल से फंदा फंसा कर फांसी लगा ली। काफी देर तक जब शिवानी नीचे नहीं आई तो सास ऊपर देखने गई और जो देखा तो उसके होश उड़ गए। फांसी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। अभी शिवानी द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर से इलाका सन्न ही था कि पता लगा कि इलाके में एक और युवक ने फांसी लगा ली है। शिवानी के घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले युवक विनय सिंह ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। फंदे पर लटका देख विनय के परिजनों के होश फाख्ता हो गए। आनन फानन में विनय को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एक ही इलाके में एक के बाद एक दो मौतों पर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि शिवानी और विनय ने ऐसा क्यों किया, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।