देवभूमि में कड़कड़ाती ठंड में पूरे उत्साह से मनाया गया नए साल का जश्न

0
320
वर्ष

देवभूमि में नए वर्ष पूरे उत्साह और उल्लास के बीच मनाया जा रहा है। सरोवर नगरी नैनीताल, और पहाड़ों की रानी मसूरी के साथ तीर्थनगरी हरिद्वार,चकराता जैसे पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों से गुलजार रहा है। मंदिरों में लोग पहुंच पूजा अर्चना की। इस दौरान पर्यटकों को यातायात व्यवस्था के जाम से गुजरना पड़ा। सरकार पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 02 फरवरी तक बाजार को 24 घंटे खुला रहने का पहले ही आदेश जारी कर रखा है।

थर्टी फर्स्ट दिसंबर की रात की अपेक्षा साल के पहले दिन रविवार को पर्यटकों की अधिक भीड़ है। साल के पहले दिन विकेंड होने के कारण यह भीड़ अधिक हुई। नए साल के स्वागत और पुराने साल की विदाई के लिए शनिवार रात से ही उत्तराखंड पर्यटक के अलावा लोग अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया। पिछले साल की विदाई के साथ नए साल 2023 के स्वागत रात्रि 12 बजते ही आतिशबाजी के साथ म्यूजिक व डांस पर थिरकने लगे। होटल,रेस्टोरेंट व क्लब में डांस, म्यूजिक और पार्टी के बीच लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए नए साल को यादगार बनाया।

नैनी झील में नौकायन के लिए पर्यटकों का तांता लगा रहा। सैलानियों ने हिमालय दर्शन, स्नो व्यू,बॉटनिकल गार्डन, चिड़ियाघर, वाटरफॉल, केव गार्डन समेत अन्य पर्यटन स्थलों का जमकर सैर सपाटा किया।

हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर स्नान के साथ और मनसा देवी मंदिर, देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और ऋषिकेश में गंगा स्नान किया। हल्द्वानी के कालू सिद्ध मंदिर,कैंची धाम,मां पूर्णागिरी धाम और गोलू देवता मंदिर,नैनीताल में नैनादेवी मंदिर और कैंची धाम सहित पहाड़ से लेकर मैदान तक के मंदिरों में नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। नए साल पर बर्फबारी तो नहीं हुई लेकिन भारी ठंड में भी यहां आस्था का सैलाब दिखा।

मसूरी से दून वापसी में पर्यटकों का लम्बा जाम लगा रहा। चुना खाला से पहले से गलोगी मोड़ नीचे तक लगा जाम रेंग रेंग कर वाहन चले। इस कारण स्थानीय के साथ पर्यटक आगे के के रुख करने से कतराते रहे।

मसूरी में नए साल पर पुलिस की ओर से बनाये गए गलत ट्रैफिक प्लान को लेकर स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी थी। पर्यटकों को मसूरी पहुंचने पर भी अपने गंतव्य तक जाने के लिये करीब 8 से 10 किलोमीटर बेजा घुमाया गया और कई पर्यटक तो परेशान होकर मसूरी से वापस लौट गए।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल महामंत्री जगजीत कुकरेजा, रेस्टोरेंट स्वामी सतीष ढौडियाल , भरत कुमाई ने कहा कि पुलिस की ओर से नये साल को लेकर तैयार किया गया प्लान पूरी तरीके से फेल हो गए। जिसका सीधा असर मसूरी के छोटे व्यापारियों, गेस्ट हाउस और होमस्टे पर पड़ा है।

पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे के नेतृत्व में यातायात पुलिस देहरादून का नए साल पर वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए नए साल का संकल्प लिया गया। इसके लिए देहरादून को नो हांक जोन किया जाएगा। नो हॉर्न के सम्बंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिक्षा और प्रचार प्रसार किया जाएगा।

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देश पर रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम की ओर से रायपुर पुलिस नववर्ष के अवसर पर सीनियर सिटीजन/बुजर्गों के द्वार,कुशल क्षेम पूछ कर फल व दवाइयां वितरित कीं।