न्यू ईयर के जश्न को तैयार ऋषिकेश-कौड़ियला ईको टूरिज्म जोन

0
759

ऋषिकेश। शीतलहर के रोमांच और उत्तराखंड के दिलकश नजारों के बीच बड़ी संख्या मे पर्यटक ऋषिकेश में न्यू ईयर का जश्न मनाएंगे। सात समुन्दर पार से आए विदेशियों ने इसके लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली है।

ऋषिकेश-कौडियाला ईको टूरिज्म जोन स्थित तमाम होटल नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं। होटलों के साथ रिसोर्ट के स्तर पर भी मुकम्मल तैयारियां की गई हैं। उल्लेखनीय है कि नूतन वर्ष सेलीब्रेशन के लिए पिछले कुछ वर्षो मे ऋषिकेश-कौडियाला ईको टूरिज्म जोन में पर्यटकों की आवाजाही तेजी से बढ़़ी है। राफ्टिंग, कैंपिंग के अलावा होटल, रिसोर्ट और कॉटेज की खासी डिमांड है। न्यू ईयर के धमाल के लिए लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों के यहां पहुंचने की जानकारी है। होटलों के अलावा हेवल नदी स्थित कैम्पो के संचालकों ने भी इसके लिए खासी तैयारियां की हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राफ्टिंग एवं कैम्पिंग के साथ जश्न का हर खास इंतजाम किया गया है। इसके अलावा कॉटेज भी पर्यटकों के वार्म वेलकम के लिए तैयार हैं। कुछ कैम्पों मे गढ संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए मनोरंजन का इंतजाम किया गया है ,साथ ही इस बार खासतौर पर गढवाली व्यंजन भी पर्यटकों को परोसे जाएंगे।