नगर पंचायत,नगर पालिका और नगर निगम के अध्यक्ष और मेयर ने रखा अपना विजन

0
662

ऋषिकेश, निकाय चुनाव में विजय हुए ऋषिकेश ,मुनि की रेती और स्वर्ग आश्रम के पालिका अध्यक्ष और नगर निगम की मेयर ने प्रेस क्लब ऋषिकेश में जनसंवाद करके अपने विजन को मीडिया और बुद्धिजीवियों के सामने रखा यह पहला मौका था जब अलग अलग पार्टी से चुनाव लड़े ओर जीत कर आए जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर जन संवाद के जरिए अपने कामों का एक रोड मैप रखा।

प्रेस क्लब द्वारा ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगांई,स्वर्ग आश्रम नगर पंचायत के अध्यक्ष माधव अग्रवाल तथा मुनि की रेती नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी का स्वागत समारोह के दौरान तीनों का स्वागत किया। प्रेस क्लब में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुदीप पंचभैया की अध्यक्षता तथा महामंत्री दुर्गा नौटियाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में एक छत के नीचे पहली बार 3 जिलों के प्रथम नागरिकों का सहयोग से स्वागत किया गया, जो कि अपने आप में एक अनूठा स्वागत कार्यक्रम भी कहा गया है। जिसमें तीनों प्रथम नागरिकों ने कहा कि वह संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्रों का विकास किए जाने के लिए ब्लूप्रिंट बनाएंगे। जिससे ऋषिकेश की पहचान योग नगरी के साथ तीर्थ पर्यटन नगरी के रूप में भी जानी होगी। उनका कहना था तीनों क्षेत्रों की समस्याएं एक दूसरे से जुड़ी हैं, जिसे दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास होगा।

इस दौरान क्षेत्र के पार्षद चेतन चौहान के अतिरिक्त गढ़वाल ट्रक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, संयुक्त रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय, पूर्व राज्यमंत्री उषा रावत, के अतिरिक्त प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष हरीश तिवारी, संरक्षक अनिल शर्मा ,विक्रम सिंह ,राजेश शर्मा, प्रबोध उनियाल, आशीष डोभाल, धनेश कोठारी, अनूप बहुगुणा, दिनेश सुरियाल, मनीष अग्रवाल, भानु पांडे आदि उपस्थित थे।